उत्तर प्रदेश
पीस कमेटी की बैठक में निभाई गई ओ पचारिकता
मिश्रिख
कोतवाली क्षेत्र में नवरात्रि त्योहार को लेकर क्षेत्रा धिकारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया बैठक के नाम पर आजकल औपचारिकता निभाई जा रही है इसीलिए मीडियाकर्मियों को जानकारी नहीं दी जा रही है आपको बता दें नवरात्रि के चलते मिश्रिख क्षेत्र में कई जगहों पर स्थित मंदिरों में अखंड रामायण ,जागरण ,शोभा यात्रा का आयोजन होता है लेकिन पीस कमेटी में आयोजनों को न बुलाकर आस पास के आने वाले रिक्शा चालक तहसील में बैठने वाले मुंशियों , वकील, वा कुछ खास व्यक्तियो को बुलाकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न करा ली गई
यहां तक मीडिया को भी सूचना नहीं दी गई
सीओ मिश्रिख दीपक कुमार सिंह ने बताया हमे जानकारी नहीं थी की सूचना नहीं दी गई आगे से इन बातो को ध्यान में रखा जाएगा