नोएडा के तीन भू माफिया पर कार्रवाई का फरमान, टॉप-10 की लिस्ट बनाने का निर्देश जारी
-जिला एंटी टास्क फोर्स समिति ने बैठक कर लिया फैसला, टॉप-10 की सूची होगी तैयार
-समिति की पुरानी सूची की भी होगी समीक्षा, सूची में 120 से अधिक भूमाफिया शामिल
ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी ने शनिवार को कैंप कार्यालय के सभागार में जिला एंटी टास्क फोर्स समिति की बैठक की। बैठक में समिति ने एक कंपनी समेत तीन लोगों को भू-माफिया घोषित करने का फैसला लिया है। आरोप है कि डूब क्षेत्र के साथ प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। प्राधिकरण और पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर इन तीनों को भू-माफिया घोषित किया जाएगा। वहीं, जल्द ही टाॅप-10 भूमाफियाओं की सूची तैयार होगी। उनको भी भूमाफिया घोषित करने के साथ अन्य कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि डूब क्षेत्र के साथ प्राधिकरण और ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं। इस संबंध में प्राधिकरण और पुलिस की तरफ से रिपोर्ट मांगी गई। रिपोर्ट के आधार पर बिसरख निवासी कुलदीप, वसुंधरा इंदिरापुरम निवासी श्यामा चरण मिश्रा और एक कंपनी डीपीएल फर्म्स एंड बिल्डर के खिलाफ भू-माफिया घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी। अफसरों ने बताया कि कंपनी में कई लोग शामिल हैं। उनकी पहचान कर उनको भी भू-माफिया घोषित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा, क्षेत्र में सक्रिय भूमाफिया की रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी। ताकि शासन को अवगत कराकर उन पर कार्रवाई की जा सके। ऐसे टॉप-10 की सूची तैयार होगी। फिर उनको भूमाफिया घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी। अफसरों से अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। डूब क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे। अगर कहीं कोई सूचना मिलती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई करनी होगी। अफसरों ने बताया, जिले की भूमाफिया सूची में 120 से अधिक नाम शामिल हैं। जल्द ही समिति सूची की समीक्षा कर सत्यापन करेगी।