उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

नोएडा के सेक्टर-39 जिला अस्पताल के बेसमेंट में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिलने से हड़कंप

नोएडा। नोएडा में सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल के बेसमेंट-3 में सोमवार दोपहर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर शव को घसीटने के निशान मिले हैं।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच  

घटनास्थल पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों को बुजुर्ग महिला का बेटा और बेटी छिपते हुए मिले। अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतका के बेटे और बेटी से पूछताछ शुरू कर दी है।

महिला की हुई पहचान

अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि मृतक महिला की पहचान रामवती पत्नी लक्ष्मण राम मूल निवासी पूर्वी चंपारण बिहार हाल पता सेक्टर 126 रायपुर के रूप में हुई है। रामवती को उसका बेटा और बेटी दोपहर करीब एक बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां पर डॉक्टर को दिखाने के बाद दोनों ने रामवती का एक्सरे और बीपी चेक कराया। बाद में बुजुर्ग को लेकर बेसमेंट तीन में पहुंच गए।

वहीं, कुछ देर बाद कर्मचारियों ने बेसमेंट में महिला का शव पड़ा होने पर शोर मचा दिया।अस्पताल के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्हें शव के पास घसीटने के निशान मिले। फिलहाल सेक्टर 39 पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर स्वजन से पूछताछ शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button