दिल्ली
येलो लाइन पर सफर करने वाले ध्यान दें! स्कूल-ऑफिस जाने वाले हो रहे परेशान, देरी से चल रही मेट्रो
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के सबसे कॉरिडोर येलो लाइन (समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम) पर सोमवार सुबह एक घंटे से मेट्रो का परिचालन प्रभावित है। इस वजह से व्यस्त समय में यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अभी तक परिचालन प्रभावित होने का कारण स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन राहत की बात है कि हैदरपुर बादली से जहांगीरपुरी के बीच येलो लाइन के छोटे से हिस्से पर ही परिचालन प्रभावित है।