ककोड़ में हुई फूलवती की हत्या खुलासा, जमीन नहीं बेचने से नाराज था पोता
ककोड़। आठ माह पहले गांव सुनपेड़ा में हुई 70 वर्षीय फूलवती की हत्या उनके ही पोते ने की थी। कर्ज चुकाने के लिए जमीन न बेचने पर पोते ने चारपाई के पाए से हमला कर दादी की हत्या कर की थी। पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चारपाई के पाए को भी बरामद किया है।
30 मार्च 2024 को गांव सुनपेड़ा में घेर पर सो रही 70 वर्षीय फूलवती की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की थी। इसके बाद भी हत्या के बारे में पुलिस के पास कोई ठोस सुराग नहीं लगा था। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि परिजनों पर ही शक होने पर पुलिस ने करीब डेढ़ माह पहले फूलवती के बेटे, पोते समेत कुल चार परिजनों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया था। तीन दिन पहले पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिससे साफ हो गया कि फूलवती के पोते आकाश ने ही उनकी हत्या की थी।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके दादा की मौत के बाद पूरी संपत्ति दादी फूलवती के नाम पर आ गई थी। पिछले दिनों उन्होंने अपने भाई कौशलेंद्र की नौकरी लगवाने के लिए छह लाख रुपये का लोन लिया था। इसके बाद लोन समय पर चुकता नहीं किया गया, जिसके चलते बैंक की ओर से लगातार कर्ज चुकाने के लिए तकादा किया जाने लगा।
इस पर उसने अपनी दादी से जमीन बेचने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फूलवती कई बार कह चुकी थी, कि वह अपनी संपत्ति किसी को नहीं देगी और उसे दान कर देगी। जिसके चलते संपत्ति को खोने का डर लग गया था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने और लगातार कर्ज के लिए तकादा होने के चलते उसने अपनी दादी की हत्या को अंजाम दिया था। आकाश ने बताया कि 29 मार्च की रात दादी की हत्या के बाद वह घर आकर सो गया था। सुबह जब हत्या की जानकारी हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गया था।
सीन री-क्रिएशन के लिए आई टीम तो आरोपी को लगा फंसने का डर
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि करीब तीन सप्ताह पहले लखनऊ से विशेषज्ञों की टीम सीन का री-क्रिएशन करने के लिए मौके पर पहुंची थी। टीम के पहुंचने के बाद आरोपी आकाश ने खुद को फंसता हुआ देखकर आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर बताया कि उसने अपने एक रिश्तेदार को दादी फूलवती की हत्या करके भागते देखा था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जब रिश्तेदार की फोन लोकेशन समेत अन्य प्रकार से जांच की तो आरोप झूठा निकला।
पहले किया था चेहरे पर मुक्के से हमला
दादी फूलवती की हत्या के दौरान आरोपी आकाश ने पहले चेहरे पर मुक्के से हमला किया था। इसके बाद जब फूलवती की मौत नहीं हुई तो उसने पास ही पड़े एक चारपाई के पाए से उनके सिर पर हमला कर दिया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चेहरे पर हाथ के निशान होने की पुष्टि हुई थी।
लालची को मिले कड़ी सजा
ग्रामीणों का कहना है कि लालच के चक्कर में दादी की जान लेने वाले आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जो व्यक्ति अपने सगे रिश्तों का नहीं हो सकता, वह किसी का भी नहीं सकता है। ग्रामीणों ने मांग है कि आरोपी को ऐसी सजा दी जाए, जो ऐसा अपराध करने वाले लोगों के लिए नजीर बनें।