
-
मामी से प्रेम प्रसंग के चलते भांजे ने की थी मामा की हत्या
-
आरोपी अमित का उसकी मामी के साथ प्रेम प्रसंग था
करनाल। सीआइए टू की टीम ने गगसीना गांव के युवक संजीत के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी काे सुलझा लिया है। युवक संजीत की हत्या उसके ही भांजे सोनीपत के गन्नौर निवासी अमित ने की थी। अमित का उसकी मामी के साथ प्रेम प्रसंग था।
इसी प्रेम प्रसंग के चलते उसने अपने मामा संजीत की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। चार अक्टूबर को मुनक पुलिस थाना को सूचना मिली थी कि गगसीना गांव निवासी युवक संजीत काम के बाद घर नहीं लौटा है।