प्रियंका और राहुल से मिले संभल हिंसा में मारे गए युवकों के परिजन, बताई आपबीती
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली में 10 जनपथ पर संभल हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की। उनके साथ कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रही। बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल गांधी हिंसा पीड़ितों से मिलने के लिए संभल जा रहे थे, लेकिन उन्हें जाने से रोक दिया गया, जिसके बाद उन्होंने पीड़ितों को दिल्ली बुलाकर उनसे मुलाकात की है।
राहुल गांधी ने न्याय दिलाने का किया वादा
कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने पार्टी सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की संभल हिंसा पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात पर कहा कि पीड़ितों के सभी परिवारों ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। उन्होंने करीब दो घंटे तक बातचीत की। राहुल गांधी ने परिवारों को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया और पीड़ितों की हर संभव मदद करने का वादा किया।