उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

पुलिस को दिया चकमा और राकेश टिकैत ने लगा दी दौड़, देखें बड़ी खबर

किसान नेता राकेश टिकैत और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच बुधवार को हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसानों की महापंचायत में शामिल होने आ रहे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को अलीगढ़ में टप्पल के पास यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लेकिन टप्पल थाने की पुलिस को गच्चा देकर राकेश टिकैत थाने से निकल गए और दौड़कर यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ गए। राकेश टिकैत की वजह से यूपी पुलिस की फौज को भी दौड़ लगानी पड़ी। उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर टप्पल थाने ले आई है।

ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसानों की आज महापंचायत हो रही है। यह महापंचायत मंगलवार को दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को भी शामिल होना था। लेकिन बुधवार दोपहर जैसे ही राकेश टिकैत की गाड़ी यमुना एक्सप्रेस-वे पर अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में पहुंची यूपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। टप्पल थाने में हिरासत में लेकर बिठाये गए किसान नेता राकेश टिकैत ने यूपी पुलिस को गच्चा देकर थाने से निकलकर यमुना-एक्सप्रेसवे की तरफ दौड़ लगा दी। राकेश टिकैत व उनके समर्थकों के पीछे यूपी पुलिस के जवान भी दौड़ लगा रहे थे

Related Articles

Back to top button