उत्तर प्रदेश
हिंदू बालिका से रेप बदायूं में, टॉफी का लालच देकर तारिक ने बच्ची को बुलाया, आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतरी
बदायूं। दुकानदार तारिक अंसारी आठ वर्षीय हिंदू बालिका के लिए हैवान बन गया। उसने टॉफी का लालच देकर मासूम को दुकान में बुलाया, दुष्कर्म किया। रविवार को पीड़ित की बिगड़ती हालात देखकर पुलिस ने प्राथमिकी लिखी ली, मगर आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इससे आक्रोशित हिंदू संगटनों के कार्यकर्ता, व्यापारी सोमवार को सड़क पर उतर आए। चार घंटे प्रदर्शन होता रहा, जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दो संप्रदायों का मामला होने से क्षेत्र में तनाव बनाया हुआ है।
उसहैत क्षेत्र निवासी बालिका रविवार को दूसरे मुहल्ले में रहने वाली दादी के घर से लौट रही थी थी। रास्ते में तारिक अंसारी ने उसे दुकान में बुला लिया। वह हैवानियत करने लगा तो बालिका छटपटाई रोने लगी। इस बीच पकड़े जाने का डर सातने पर आरोपित ने उसे धमकाया।