लाइफस्टाइल

चोरी-छूपे लंच डेट पर गए रश्मिका मंदाना-विजय देवराकोंडा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

विजय देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के बीच पिछले कुछ सालों से डेटिंग की अफवाह सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले तो ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिनमें दावा किया जा रहा था कि दोनों जल्द ही सगाई भी करने वाले हैं। हालांकि अब ये अटकलें फिर से सामने आ रही हैं कि दोनों एक साथ क्वालिटी टाइम भी बिताते दिख रहे हैं। हाल ही में अर्जुन रेड्डी एक्टर विजय देवरकोंडा ने खुलासा किया कि वह सिंगल नहीं हैं। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने को स्टार को भी डेट कर चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर विजय और रश्मिका की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें दोनों साथ में लंच डेट एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। इस वायरल तस्वीर के बाद अब फैंस को लगता है कि इन्हें जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर देना चाहिए।

फोटो को Reddit अकाउंट पर कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था, ‘विजय देवरकोंडा और रश्मिका एक साथ नजर आए हैं।’ वायरल तस्वीर में विजय देवरकोंडा को अपना खाना खाते देखा जा सकता है। दूसरी ओर, रश्मिका मंदाना उनके सामने कैमरे की ओर पीठ करके बैठी हैं।

एक और क्लोज-अप शॉट में, रश्मिका को अपनी प्लेट को देखते हुए स्वीट्स एंजॉय करते देखा जा सकता है। विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना अपने रिश्ते को लेकर अभी तक कुछ भी खुलकर बात नहीं करते हैं। दोनों इसे प्राइवेट ही रखना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button