उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में चांदौक दोराहा के पास सड़क हादसा, दंपती की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में चांदौक दोराहा के पास शनिवार रात एक ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दंपत्ति की मौत हो गई और उनका नौ वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक रामघाट थाना क्षेत्र के गांव महराजपुर निवासी नरेश पुत्र गेंदा लाल उम्र 35 वर्ष, पत्नि प्रियंका 30 वर्ष व नौ वर्षीय पुत्र अंश के साथ शनिवार रात करीब दस बजे बाईक से बुलंदशहर की ओर आ रहे थे। जैसे ही यह परिवार जटवाई और चांदौक दोराहा के मध्य पहुंचा तो अनूपशहर की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी और भाग गया। राहगीरों ने जमीन पर पड़े तीनों के लहुलुहान होने की खबर पुलिस को दी।

सूचना पर ग्यारह मील चौकी प्रभारी उम्मेद अली व कोतवाली प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो पत्नी प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल नरेश और उसके पुत्र अंश को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पति नरेश ने भी दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल अंश को मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है। बाइक के नंबर व मोबाइल फोन से जानकारी जुटाकर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि दंपती की मौत हो गई है। पुत्र भी गंभीर रूप से घायल है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button