उत्तर प्रदेश
रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने नैनी जेल के कैदियों के लिए व्हीलचेयर दान किया
रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने महिला व्यापार मण्डल के साथ गुरुवार ३ अक्टूबर को नैनी जेल कैदियों की सहायता के लिए व्हीलचेयर दान की। यह पहल समाज के प्रति क्लब की जिम्मेदारी को दर्शाता है और यह सुनिश्चित करता है कि सभी कैदियों को समान सुविधाएँ प्राप्त हों।
इस दान का उद्देश्य उन कैदियों को समर्थन प्रदान करना है जो शारीरिक रूप से असमर्थ हैं और जिन्हें चलने में कठिनाई होती है। यह कदम उनकी दैनिक जीवन की चुनौतियों को कम करने के लिए उठाया गया है, जिससे वे अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा राधा सक्सेना, कार्यकारी सचिव मधु अग्रवाल , व व्यापार मंडल से अवंतिका टंडन , पल्लवी अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।