उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

यति नरसिंहानंद के बयान पर बवाल… बुलंदशहर में ईशा की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव, इंस्पेक्टर घायल

बुलंदशहर : सिकंदराबाद में शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया. डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की टिप्पणी से भड़के नमाजियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जानकारी पर डीएम, एसएसपी समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे. पुलिस और पीएसी की टीम ने भीड़ को तितर-बितर किया. पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है. इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है.

घटना सिकंदराबाद क्षेत्र की है. गाजियाबाद के लोहियानगर में 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने हिस्सा लिया था. इस दौरान उनकी टिप्पणी से मुस्लिम समाज के लोगों ने नाराजगी जताई थी. इसी बयान को लेकर शुक्रवार को जुमे के दिन मुस्लिम समाज के लोग जुट गए. वे विरोध जताने लगे.

डासना देवी मंदिर के पास भी प्रदर्शनकारी पहुंच गए. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. इससे भड़के नमाजी पुलिस टीम पर पथराव करने लगे. जानकारी मिलने पर डीएम-एसएसपी भी मौके पर पहुंचे. हालात का जायजा लिया. डीएम समेत अन्य अफसरों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है. इलाके में फोर्स की तैनाती कर दी गई है. शांति व्यवस्था कायम है.

Related Articles

Back to top button