लाइफस्टाइल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है साबुदाने का डोसा, इस रेसिपी से आप भी कर सकते हैं झटपट तैयार

नई दिल्ली। नवरात्र के दौरान कई लोग व्रत-उपवास करते हैं। नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार के दौरान लोग माता रानी का नौ दिनों का व्रत करते हैं। ऐसे में अक्सर लोग फलाहार में साबुदाने और आलू की खिचड़ी खाते हैं या फिर इसकी खीर या वड़े बना लेते हैं। हालांकि, एक ही व्यंजन रोजाना खाकर अक्सर मन ऊब जाता है। ऐसे में स्वाद बदलने के लिए आप साबुदाने से बनी एक अलग डिश ट्राई कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं साबुदाने की डोसे की, जो इन दिनों सोशल मीडिय पर भी काफी वायरल हो रहा है।

यह व्रत में खाने का एक बढ़िया ऑप्शन तो है ही, साथ ही यह आपकी डोसा खाने की क्रेविंग को भी कम करता है। अगर आप भी व्रत के लिए कुछ अलग और यूनिक तलाश रहे हैं, तो सोशल मीडिया पर वायरल साबुदाना और सामक के चावल का यह डोसा जरूर ट्राई करें। आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी-

Related Articles

Back to top button