अंबाला। हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव छह बार जीत चुका हूं, लेकिन इस बार का चुनाव जीतने के बाद सबसे ज्यादा आनंद आ रहा है। चुनाव सिर्फ दो पार्टियों के बीच ही नहीं था, बल्कि कुछ लोग भ्रम की राजनीति भी कर रहे थे।
अनिल विज ने की दैनिक जागरण से बातचीत
अनिल विज ने कहा कि नायब सिंह सैनी मुझे चुनाव हरवाना चाहते हैं, इस तरह की चर्चाएं फैलाई गईं। बोला गया कि टिकट भी कटेगा। इन भ्रमित बातों में कुछ अफसर आ गए और उन्होंने अपना रोल प्ले किया। मैंने स्वयं देखा कि इनमें अफसरशाही भी शामिल रही। वह सोमवार को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल के सामने बने फुटओवर एस्केलेटर ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद दैनिक जागरण से बातचीत कर रहे थे।
विज ने नायब सैनी को बताया दोस्त
विज ने कहा नायब सैनी तो मेरे दोस्त हैं। मैंने उनको जिलाध्यक्ष बनवाया था और मेरे घर पर यह फैसला हुआ था। यदि नायब सिंह सैनी मुझे हरवाना चाहते तो मुझे टिकट ही न लेने देते। चुनाव में एक-एक सीट जरूरी थी और अंबाला कैंट की सीट तो पक्की थी, लेकिन कुछ लोगों ने बगावत की और करवाई। ऊपर से मैसेज आया है और लोगों को भ्रमित किया कि उनको टेंडर भी दिलाए जाएंगे। ऐसे लोगों का मैं इलाज करना जानता हूं और मेरे पास ऐसे लोगों के इलाज का डॉक्टर मेरा दोस्त है।
अगर मैं चाहूं तो नौकरियां खा जाऊं’
अफसरों पर बरसते हुए विज ने कहा कि कइयों को तो जुलाब लग गए। जब मेरी लीड बनने लगी डीसी साहब छुट्टी लेकर चले गए, आज तक नजर नहीं आए। तल्ख अंदाज में विज बोले, जिन अधिकारियों ने राजनीति की है, अगर मैं चाहूं तो उनकी नौकरियां खा जाऊंगा, क्योंकि मेरे पास पुख्ता जानकारियां हैं। मैं पहले भी चुनाव लड़ा हूं और विपक्ष की सरकार होती थी।
उन्होंने कहा कि वोट मांगने जाते थे तो जनता कहती थी विज साहब देखो गंद पड़ा है और मैं वहीं से फोन करता था, गंद उठ जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। क्योंकि खौफ था। सड़कें मंजूर करवा रखी थीं, जो बनने नहीं दी गईं। गड्ढे तक नहीं भरे गए।
विज ने अफसरों को जमकर सुनाया
अनिल विज ने कहा कि चुनाव में नारा बनवा दिया कि सड़कें टूटी पड़ी हैं, जबकि अफसरों ने बनने नहीं दिया। विपक्ष के साथ मिलकर कुछ अफसरों ने काम किया है। जैसे हमारा कर्म काम करने का है, वैसे ही अधिकारियों ने भी नौकरी लेते समय शपथ ली थी, लेकिन वे इस बार भूल गए। विज ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि कोई अफसर यह सोचेगा कि अपने आकाओं के चक्कर लगाकर यहां से भाग जाऊंगा, तो ऐसा भी नहीं होने दूंगा।