‘बिग बॉस 18’ पहुंची हिना खान से सलमान खान ने पूछी तबीयत, कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस ने तारीफ में कहा- ‘मेरे दिल को छू लिया’
मुंबई : बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनरअप और टीवी की खूबसूरत हसीना हिना खान ने एक बार फिर बिग बॉस शो में कदम रखा है. कैंसर पेशेंट हिना खान को बिग बॉस 18 के इस वीकेंड का वार एपिसोड में देखा आएगा. बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में हिना खान नजर आ रही हैं. सलमान खान ने बिग बॉस 18 में हिना खान को दिल खोलकर स्वागत किया है. सलमान खान ने हिना खान के हौसले की भी तारीफ की है. बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में हिना खान को रोते हुए भी देखा जा रहा है. सलमान खान भी जानते हैं कि हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं.
हिना खान के ठीक होने की दुआ की
बिग बॉस 18 के प्रोमो में देखेंगे कि सलमान खान शो की स्टेज पर हिना खान को बुलाते हैं और उन्हें रियल फाइटर बताते हैं. इतना ही नहीं सलमान खान ने हिना खान को गले लगाया और उनका मन हल्का किया. हिना खान भी इस दौरान भावुक नजर आईं और अपनी दिल की बात सलमान के सामने रख दी. हिना खान ने कहा कि मैं यहां से जो चीज अपने साथ ले गई हूं और वो है स्ट्रेंथ, मुझे इस शो में बहुत खूबसूरत टैग मिला था, पूरी दुनिया मुझे शेरखान के नाम से जानती हैं’. इसके बाद सलमान खान बोलते हैं, आप हमेशा से एक फाइटर रही हो, और इस वक्त हर चैलेंज से लड़ रही हो, हिना आप वन थाउजेंड पर्सेंट पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी’. वहीं, सलमान खान की बातें सुनने के बाद हिना खान की आंखों में आंसू आ जाते हैं.
बता दें, हिना खान ने मौजुदा साल जून में एक पोस्ट में बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. इसके बाद हिना खान के फैंस का बड़ा सदमा पहुंचा था. वहीं, हिना खान कैंसर के इलाज के दौरान अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर करती रहीं और फैंस की दुआएं लेती रहीं. फिलहाल हिना खान की कैंसर से जंग जारी है.