उत्तराखण्डहरिद्वार
स्कूल के चौकीदार को डंडे से पीट-पीटकर हत्या रुड़की में, नकाबपोश ने उतारा मौत के घाट
रुड़की। झबरेड़ा के इकबालपुर के पास स्थित हेरिटेज पब्लिक स्कूल में शनिवार की रात को चौकीदार पर नकाबपोश ने हमला कर दिया। हमलावर ने उसे डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
झबरेड़ा थाना इकबालपुर के पास हेरिटेज पब्लिक स्कूल है। इस स्कूल में इकबाल (70) पुत्र युसूफ निवासी अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेड़ा चौकीदार के पद पर तैनात था। शनिवार की रात को वह डंडा लेकर स्कूल में पहरेदारी कर रहा था।