उत्तर प्रदेश

छात्रा को दूसरे युवक से बात करता देख बौखलाया प्रेमी, रास्ते में प्रेमिका को रोका, फिर घोंटाने लगा गला, वीडियो वायरल

अमरोहा। एक सिरफिरे युवक ने स्कूटी पर जा रही युवती के गले में फंदा डालकर दिनदहाड़े ही हत्या करने का प्रयास किया। घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस प्रकरण में पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। दो टीमों का गठन भी किया गया है, जो उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

यह है पूरा मामला

मामला गजरौला थाना क्षेत्र का है। नर्सिंग की एक छात्रा शनिवार शाम को स्कूटी से गांव जा रही थी। इसी बीच सलेमपुर रोड पर घात लगाए खड़े उसी के गांव के रहने वाले एक सिरफरे युवक ने उसे रोका और फिर मफरल उसके गले में डालकर फंदा बना दिया। छात्रा स्कूटी से सड़क पर गिर गई। इसके बाद आरोपी गला घोटने लगा। आसपास के लोगों ने दौड़कर युवती को बचाया।

घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 27 सेकंड के वीडियो की बात करें तो आरोपी पूरी जिद करते हुए छात्रा को मारने का प्रयास कर रहा है और मौके पर जमा लोग छात्रा को बचाने में जुट गए और काफी मशक्कत के बाद छात्रा को बचा लिया।

प्रकरण की जानकारी जैसे की पुलिस को मिली तो हलचल मच गई। आनन-फानन में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीम गठित की गई है। उसकी तलाश चल रही है।

मां-बेटी को पीटा, ईंट से सिर कूचा

घर के बाहर कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद के बाद सगे भाइयों ने मां-बेटी पर हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट की तथा बेटी का सिर ईंट से कूच दिया। गंभीर हालत में उसे रेफर किया गया है। तीनों भाइयों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

मुहल्ला अहमद नगर में इब्राहीम का परिवार रहता है। आरोप है कि उनके पड़ोसी स्व. यासीन के बेटे आसिफ, कासिम व कासिफ अपने घर का कूड़ा इब्राहीम के घर के बाहर डाल देते हैं। तीन जनवरी को भी उन्होंने कूड़ा वहां पर डाला था। जिस पर इब्राहीम की पत्नी चमन ने इसका विरोध किया।

आरोप है कि तीनों भाई घर से निकल आए तथा चमन के साथ मारपीट शुरू कर दी। मां को पिटता देख बेटी सानिया बचाने आई तो आरोपियों ने उसे भी पीटा तथा सिर पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया। मुहल्ले के लोगों ने उन्हें बचाया। घायल मां-बेटी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि इस मामले में आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button