यूपी में सनसनीखेज वारदात, प्रेमी की हत्या कर शव सूखे कुएं में फेंका; मां समेत प्रेमिका पुलिस के हत्थे चढ़ी
फतेहपुर : असोथर थाना क्षेत्र के विधातीपुर निवासी युवक के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने युवक का शव बरामद होने के बाद उसकी हत्या में शामिल प्रेमिका, उसकी मां को गिरफ्तार किया है. हालांकि पिता और भाई फरार बताए जा रहे हैं.
थरियांव थाना प्रभारी अरविंद राय के अनुसार फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र के विधातीपुर निवासी महेंद्र कुमार उर्फ छोटू (28) मुंबई में रहकर काम करता था. शुक्रवार को वह मुंबई से घर लौट रहा था. परिजनों को उसने घर आने की जानकारी दी थी. शनिवार रात करीब 10 बजे आखिरी बार बहन से बात हुई और इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. शनिवार देर रात थरियांव थाना क्षेत्र में एक बैग पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी. बैग में मिले पहचानपत्र के आधार पर शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों ने बैग की शिनाख्त कर महेंद्र की गुमशुदगी दर्ज कराई. इसके बाद रविवार सुबह परिजनों फिर थाने पहुंच कर कस्बे की एक युवती और उसके घरवालों पर हत्याकर शव गायब करने का आरोप लगाया.
पुलिस उपाधीक्षक ब्रज मोहन राय ने बताया कि इस आधार पर युवती और उसकी मां को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो हत्या कर शव कुएं में फेंकने की बात सामने आई. युवती की मां की निशानदेही पर शव बरामद किया गया है. गुमशुदगी का केस हत्या में तरमीम किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है. वहीं हत्यारोपी प्रेमिका का पिता और उसका भाई फरार है. उसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है.