बुलंदशहर में शर्मनाक घटना: जेठ ने कमरे में घुसकर की दुष्कर्म की कोशिश
बुलंदशहर। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता के साथ जेठ ने कमरे में घुसकर छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की। पीड़िता की शिकायत पर उल्टा ससुराल वालों ने आरोप लगाते हुए मारपीट की और घर से भी निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपियों पर दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है।
कोतवाली देहात में एसएसपी के आदेश पर एक गांव निवासी पीड़ित विवाहिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि करीब चार साल पहले उनका निकाह मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुआ था।
निकाह में उसके परिवार वालों ने करीब नौ लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन ससुराल वालाें ने बुलेट बाइक और दो लाख रुपये नकद की मांग करते हुए उत्पीड़न किया जाने लगा। पीड़िता के साथ आए दिन गाली गलौज एवं मारपीट की जाती थी। बीते दिनों जेठ ने उसके कमरे में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की।
शोर मचाने पर आरोपी धमकी देता हुआ फरार हो गया। इसकी शिकायत करने पर ससुराल वालों ने उस पर ही आरोप लगाते हुए बुरी तरह मारपीट की। 6 अक्तूबर 2024 को ससुराल वालों ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
बाद में मारपीट कर बुलंदशहर लाकर मायके के समीप सड़क पर छोड़ दिया, जहां पति और ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की। पति ने तीन तलाक भी दे दिया। देहात पुलिस ने पति समेत पांच ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ ऋजुल कुमार ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।