उत्तर प्रदेश

श्रावस्ती: गाड़ी साइड में लगाओ… सुनते ही आग बबूला हुए बीजेपी नेता, पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़

श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह तिराहे पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई कहासुनी के बाद बीजेपी नेता राकेश गुप्ता के भाई राजेश गुप्ता ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को लगातार दो थप्पड़ जड़ दिए। बीजेपी नेता राकेश गुप्ता भिनगा नगर पालिका से भाजपा के टिकट पर चेयरमैन का चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हें इस चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा। सिपाही को थप्पड़ मारने वाला बीजेपी नेता का भाई है।

सोशल मीडिया पर पुलिस को थप्पड़ मारने का वीडियो हो रहा वायरल

श्रावस्ती जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को एक व्यक्ति एक के बाद एक थप्पड़ मारता हुआ दिखाई दे रहा है। यह व्यक्ति बीजेपी के नेता का भाई बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग गालियां भी दे रहे हैं। बीजेपी नेता के भाई ने सिपाही को थप्पड़ क्यों जड़ा? इसके पीछे गाड़ी खड़ी करने को लेकर कहासुनी बताया जा रहा है। लेकिन इसका स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

श्रावस्ती पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button