अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री उमाशंकर बाजपेई जी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की
लखनऊ, 07 अक्टूबर 2024।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा तथा जननायक श्री राहुल गांधी जी द्वारा देश एवं संविधान की रक्षा एवं देश के गरीबों, वंचितो, पिछड़ों, दलितों, तथा अल्पसंख्यकों के हक और हकूक के लिए सड़क से लेकर सदन तक किये जा रहे संघर्षों से प्रेरित होकर जनपद कानपुर से अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री उमाशंकर बाजपेई जी ने अपने समर्थकों के साथ आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, प्रभारी प्रशासन श्री दिनेश कुमार सिंह जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर दिनेश सिंह जी ने उनके गले में तिरंगा पट्टिका पहनाकर तथा कांग्रेस सदस्यता कार्ड देकर उन्हें विधिवत रूप से पार्टी में शामिल कराया।
श्री बाजपेई के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से कुमार बाजपेई, अक्षय कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, मनीष श्रीवास्तव, विकास दीक्षित, आर्यन बाजपेई, मनीष बाजपेई, मो0 अख्तर आदि शामिल रहे।