उत्तराखण्डहरिद्वार
साहब! टमाटर 100 रुपये, पालक मिल रहा 50- कैसे बच्चों को खिलाएं पत्तेदार सब्जी; छात्रों के पोषण पर असर
रुड़की। साहब पत्तेदार सब्जियां महंगी हो गई है। कैसे बच्चों को पत्तेदार सब्जियां खिलाए। पत्तेदार सब्जियां तीस से लेकर सत्तर रुपये प्रति किलोग्राम हैं तो टमाटर 100 रुपये किलो है।
जिले में सवा लाख से अधिक बच्चों को प्रतिदिन दोपहर का भोजन परोसा जाता है। सरकार की ओर से छात्रों को कैलोरी युक्त एवं स्वाद अनुसार भोजन तैयार किया जाने के निर्देश होते हैं।