उत्तर प्रदेश
दो कारों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में लगी आग, पिता-पुत्री सहित छह लोग घायल
पीलीभीत। पीलीभीत बस्ती मार्ग पर पूरनपुर के पास आमने-सामने कारों की भिड़ंत होने पर आग लग गई। हादसे में पिता और पुत्री सहित छह लोग घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तीन लोगों को पीलीभीत रेफर कर दिया गया। यह हादसा रविवार सुबह हुआ है।
कस्बा बरखेड़ा निवासी शिवम अपनी बहन योगिता और शिवानी के साथ पूरनपुर तरफ कार से जा रहे थे। पूरनपुर की तरफ से ओमप्रकाश, कल्लू सिंह और रामेश्वर निवासी पंतनगर उत्तराखंड पीलीभीत तरफ जा रहे थे। चांटफिरोजपुर के पास दोनों कारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों कारों पर सवार सभी छह लोग घायल हो गए।