सोनीपत। नर सेवा नारायण पूजा के सुंदर भाव को चरितार्थ करते हुए समाज सेवा समिति द्वारा रविवार को गीता भवन में मैगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया, जो सोनीपत में सबसे बड़े सुपर स्पेशियलिटी हेल्थ कैम्पों में एक है। मेगा स्वास्थ्य कैंप में शहर के हजारों लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। कैंप में पहुंचे मरीजों को तीन दिन की दवाईयां भी फ्री दी गई। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लक्ष्य से समाज सेवा समिति द्वारा मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उजाला सिग्नस अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों के डाक्टरों व वर्मा लैब की तरफ से कैंप में आए लोगों की जांच की गई। शहर में इस तरह के कैंपों के आयोजन से गरीब व जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य जांच करवाने में काफी मददगार साबित होते हैं, क्योंकि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो पैसों की कमी के कारण अपने बीमार होने पर अपने स्वास्थ्य जांच करवाने में असमर्थ होते हैं। समाज सेवा समिति के प्रधान प्रवीण वर्मा, संयोजक शशिकरण नासा, पवन गोयल, रत्नेश बत्रा, रमेश चन्द हसीजा ने संयुक्तरूप से बताया कि 1982 से समाज सेवा को समर्पित समाज सेवा समिति सोनीपत शहर में लगातार समाजहित में निरंतर कार्यरत हैं। मेगा स्वास्थ्य जांच कैंप में रक्तदान, मृत्यु उपरांत देहदान, नेत्रदान, अंगदान को लेकर लोगों को जागृत किया गया। समाज सेवा समिति द्वारा समय-समय पर समाजहित के कार्य में तत्पर रही है। समाज सेवा समिति अपने उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा को कार्यान्वित करते हुए सर्वजातिय कन्याओं के सामूहिक विवाह, पारिवारिक मिलन समारोह एवं जरूरतमंद लोगों को चावल व विद्याथियों को कापियां वितरित,कम्बल एवं जर्सी वितरण समारोह, विकलांगों, विधवाओं जरूरतमंद निर्धन परिवारों को प्रतिवर्ष ट्राई रिक्शा, व्हीलचेयर, सिलाई मशीनें, कंबल, जर्सियां, कापियां, चावल वितरण करना ऐसे आयोजनों के माध्यम से लगातार पिछले काफी सालों से लोगों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से सेवा करने से हमारे सामाजिक ढांचे को मजबूती मिलती है। इस मौके पर डा. जयकिशोर, वेदप्रकाश शर्मा, लेखराज नासा, प्रेम नारंग, ओपी एलावादी, सतीश अरोडा, सुरेश रेलन, दिनेश तनेजा, नरेन्द्र धवन, नरेन्द्र भुटानी, सुरेश कालडा, महेश तनेजा, किशन चंद टुडेजा, जितेन्द्र रेलन, संजय मक्कड, आर के सेतिया, सुरेन्द्र सेठी, अविनाश सेठी सहित समाज सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।