सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर
इसमें अपराधियों को मिल रहा संरक्षण :केशव प्रसाद मौर्य
भाजपा नेताओं ने किया डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत
बरेली । उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य शनिवार को पुलिस लाइन पहुंचे । जहां पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया ।
यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का मतलब गुंडागर्दी और अपराधियों का संरक्षण है। ये लोग समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बना रहे हैं।
भाजपा नेताओं पर अखिलेश यादव की बयानबाजी पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिसके अपने घर शीशे के हों वो दूसरे के घर पत्थर फेंकेगा तो क्या होगा।
अखिलेश यादव गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं। प्रदेश में जहां भी अपराध हो रहे हैं उनका खुलासा हो रहा है तो उसमें समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों का नाम आ रहा है ।
वक्फ संशोधन बिल पर उन्होंने कहा कि कमेटी इसको देख रही है, उसकी तरफ से जो परिणाम आएंगे उसका इंतजार कर रहे हैं। जिनको विरोध करना वो तो करेंगे ही।
लखनऊ से मुजफ्फरनगर जाते वक्त बरेली में ईधन डलवाने के लिए पुलिस लाइन में उनका काफिला थोड़ी देर रुका था।
इस दौरान सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
हरियाणा में किया भाजपा की जीत का दावा
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देशभर के किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि की अठारहवीं किस्त जारी कर रहे हैं। सबसे अधिक किसान इनमें उत्तर प्रदेश के हैं।
तीसरी बार सरकार बनने के बाद बड़े-बड़े काम हो रहे हैं। विपक्ष हताश है, हम हरियाणा भी जीतेंगे और उपचुनाव भी जीतेंगे।