उत्तर प्रदेशलखनऊ

टूटा सपना सपा का भी जम्मू-कश्मीर के नतीजों से, हरियाणा के चुनाव मैदान में उतरी ही नहीं थी पार्टी

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों से सपा मुखिया अखिलेश यादव का पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने का सपना टूटता दिखाई दे रहा है। हाल ही के लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित अखिलेश दूसरे राज्यों में भी पार्टी का खाता खोलना चाहते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में पार्टी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी। हरियाणा के चुनाव मैदान में तो पार्टी ने अबकी प्रत्याशी ही नहीं उतारे।

जम्मू-कश्मीर में सपा का खाता खोलने के लिए अखिलेश ने वहां की 20 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। सपा जिन सीटों पर चुनाव लड़ी, उन पर उसे लगभग 8,300 वोट मिले जोकि कुल मतों का 0.14 प्रतिशत है।

Related Articles

Back to top button