उत्तर प्रदेश
STF कर रही थी मामले की जांच, उत्तराखंड में हुई तीन करोड़ की साइबर ठगी का मास्टरमाइंड यूपी से गिरफ्तार
बहराइच। उत्तराखंड राज्य के देहरादून स्थित राजपुर निवासी युवक को डिजिटल अरेस्ट कर तीन करोड़ की साइबर ठगी की गई थी।पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर स्पेशल टास्क फोर्स मामले की जांच कर रही थी।घटना का मास्टरमांइड बहराइच जिले का रहने वाला था।शनिवार को एसटीएफ टीम आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। ।
देहरादून के राजपुर निवासी अनिल कुमार ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में 12 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि 20 मई को उनके मोबाइल नंबर पर फेडेक्स कूरियर से एक काल आई कि आपका पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर नारकोटिक्स वालों ने पकड़ लिया है। मानसिक उत्पीड़न कर कार्रवाई और जेल जाने का भय दिखाकर उससे तीन करोड़ की ठगी की गई।
अपने साथ लेकर गई एसटीएफ
उत्तराखंड एसटीएफ के एएसपी नवनीत भुल्लर के नेतृत्व में जांच कर रही टीम को इस बात की जानकारी मिली पूरी घटना का मास्टरमाइंड यूपी के बहराइच जिला निवासी है। शनिवार देर रात सर्विलांस के सहारे बहराइच पहुंची टीम ने रानीपुर निवासी मनोज को कोतवाली देहात इलाके के सिसई हैदर सिलौटा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ की टीम आरोपित को अपने साथ लेकर चली गई। फिलहाल देहात कोतवाल परमानंद तिवारी ने प्रकरण में अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ अपनी कार्रवाई से उच्च अधिकारियों को अवगत कराती है।
पुलिस ने पकड़ा चाइनीज आम से भरा डीसीएम
बहराइच। रुपईडीहा से दिल्ली जा रही चाइनीज आम भरी डीसीएम को पुलिस ने रविवार को पकड़ लिया। रुपईडीहा के व्यापारी शानू ने नानपारा की डीसीएम को दिल्ली फल ले जाने के लिए बुलाया। चालक ने बताया कि व्यापारी ने डीसीएम पर 260 चाइनीज आम की पेटियां लादी। चालक को दिल्ली पहुंचने पर फोन से डिलीवरी स्थान बताने की बात कही।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हांड़ा बसहरी के पास डीसीएम को पकड़ लिया गया। जांच के दौरान डीसीएम में लदी 260 पेटियों में 4,160 किलोग्राम चाइनीज आम मिला। पुलिस ने कस्टम विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना दी। कगड़न हाता निवासी चालक सिराज को हिरासत में लेकर वाहन सीज कर दिया गया। सीओ प्रद्युम्न कुमार सिंह ने बताया कि फल को कस्टम विभाग के सिपुर्द कर दिया गया है।