Haridwar में सर्वानंद घाट के सामने खोखे में पक रहा था ऐसा खाना कि मच गया हंगामा, मालिक को पीटा तीर्थ पुरोहितों ने
हरिद्वार। सर्वानंद घाट के समीप एक खोखे में नानवेज पकाने का आरोप लगाते तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने खोखा स्वामी की पिटाई कर दी। बीच-बचाव में आए एक सिक्योरिटी गार्ड पर भी डंडे बरसाए। खोखा स्वामी का सामान भी नष्ट कर दिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खोखा स्वामी संदीप भारद्वाज को हिरासत में ले लिया।
गुरुवार शाम तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े लोगों को सूचना मिली कि सर्वानंद घाट के सामने एक खोखे में नॉनवेज पकाया जा रहा है। सूचना पर तीर्थ पुरोहित समाज के लोग एकत्र हो गए। नॉनवेज मिलने पर खोखा स्वामी की पिटाई कर दी। बीच बचाव को आए बिजली घर के सिक्योरिटी गार्ड पर भी डंडे से हमला कर दिया। जिस पर वह भाग खड़ा हुआ।
पुलिस ने खोखा स्वामी को हिरासत में ले लिया
लोगों ने नॉनवेज नष्ट करने के साथ खोखा स्वामी की पिटाई कर दी। सामान नष्ट कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खोखा स्वामी को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि खोखा स्वामी नानवेज खा रहा
बताया कि खोखा स्वामी का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है। वहीं तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने बताया कि धर्मनगरी की मर्यादा के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं होगा। ऐसे लोगों को यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है।
शातिर वाहन चोर पकड़ा, चोरी की तीन बाइक बरामद
हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर का धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि गुघाल मंदिर पांडेवाला निवासी रूद्रदेव ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि 12 अक्टूबर को गुघाल मंदिर के सामने स्थित लक्की डेयरी के सामने से अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक चोर की तलाश शुरू कर दी। वाहन चेकिंग के दौरान 16 अक्टूबर को पुलिस ने रेगुलेटर पुल नहर पटरी जाने वाले रास्ते से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसके अपना नाम जतिन कश्यप निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी बताया।
उसने गुघाल मंदिर के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर चोरी की दो और मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। जो उसने कांवड़ मेले के दौरान चोरी की थी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में उसका चालान कर दिया है।