उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर में अचानक चलती हुई बाइक में हुआ विस्फोट, धमाका सुन मचा हड़कंप; दो गंभीर घायल
शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ थाने के कोटिया चौकी क्षेत्र के सिंहोरवा में सुबह करीब 10 बजे विस्फोट होने से बाइक सवार दो नेपाली युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का नाम नेपाल के महराजगंज निवासी 19 वर्षीय राहुल गुप्ता पुत्र राम विलास गुप्ता व 20 वर्षीय दुर्गेश है।
दोनों युवक एक बाइक से सिंहोरवा के रास्ते नेपाल जा रहे थे। तभी सिंहोरबा गांव में बाइक में रखा कुछ विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के गांव में भी सुनाई दिया। जहां विस्फोट हुआ वहां की दीवारें दरक गईं।