उत्तर प्रदेश

दो साल से गायब पति का अचानक आया फोन, बताए एड्रेस पर मिलने पहुंची बीवी… कमरा खोलते ही उड़ गए होश

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के वैष्णो देवी मंदिर के पास एक पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. आरोपी पति ने अपने साथ में काम करने वालीं आर्केस्ट्रा ग्रुप की एक डांसर महिला और आधा दर्जन लोगों संग अपनी की बेरहमी से पिटाई की, जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से उसे छुड़ाया. पुलिस के आने के बाद अब पीड़िता का उपचार किया जा रहा है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, चोपन थाना क्षेत्र के डाला वैष्णो देवी मंदिर के पास झूलनटाली के पास एक महिला को आधा दर्जन लोगों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा. घटना के बाद हड़कंप मंच गया. दरअसल, रेणुकूट निवासी अनीता देवी का पति आर्केस्ट्रा में काम करता है और आर्केस्ट्रा में ही काम करने वाली एक महिला डांसर के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है. जब इस मामले की जानकारी अनीता को हुई तो पीड़ित अनीता रेणुकूट से अपने पति को लेने डाला स्थित वैष्णो देवी मंदिर के बगल में झूलन टाली के पास पहुंच गई.

पीड़ित अनीता के पहुंचते ही उसके पति और आधा दर्जन महिलाओं ने अनीता पर हमला बोल दिया और उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. किसी तरह महिला ने डायल 112 नंबर को फोन कर मामले की जानकारी दी. जब तक डायल 112 नंबर नहीं पहुंच गई तब तक आधा दर्शन से ज्यादा महिलाएं और पीड़ित महिला का पति उसे जमकर पिटटा रहा. पड़ोसियों के द्वारा पीड़ित अनीता को बचाया और डाला चौकी की पुलिस उसे चोपन सीएससी इलाज के लिए ले गई. पीड़िता के चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चोपन सीएससी में चल रहा है.

वहीं पीड़ित अनीता ने बताया कि मेरा पति आर्केस्ट्रा ग्रुप में काम करता है और उसी में काम करने वाली एक डांसर के चंगुल में फंसकर 2 वर्षों से उसके साथ में ही रह रहा था, जब इस विषय की जानकारी हमें हुई तो हम आज अपने पति को लेने के लिए डाला चौकी क्षेत्र के झूलन ताली के पास पहुंचे, तो मेरे पति ने पहले फुसलाकर मुझे आरोपी डांसर के घर बुलाया और फिर पीटना शुरू कर दिया. पीड़िता ने आगे बताया कि मेरे पति के साथ मिलकर आरोपी महिला डांसर उसकी बहन उसकी मां और तीन अन्य लोगों ने मारपीट की.

पीड़िता ने बताया पड़ोसियों ने किसी तरह मुझे बचाया और डाला चौकी पुलिस ने मुझे चोपन सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेरे पति के ने मेरे नाम पर 6 लाख कर्ज भी लिया है, मैंने उसे चुकाने की बात कही तो मेरे साथ मारपीट की गई. वहीं मामले में अब तक पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई और पुलिस का क्या वर्जन है अभी इसकी जानकारी नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button