उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्वामी प्रेमानंद के प्रवचनों का हुआ था असर, संत बनने घर से निकल पड़ा 16 साल का लड़का

आगरा। वृंदावन के महाराज स्वामी प्रेमानंद के प्रवचनों से प्रभावित होकर उनके अनुयायियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इनमें युवा और किशोरवय अनुयायी भी शामिल हैं।

स्वामी के प्रवचनों से प्रभावित होकर कोतवाली का 16 वर्ष का किशोर परिवार को बिना बताए संत बनने की ठान घर से निकल वृंदावन पहुंच गया। बेटे के गायब होने की सूचना पुलिस को देने पर उसने सीसीटीवी की मदद से किशोर को मथुरा से बरामद किया। उससे बातचीत में मामला खुला।

Related Articles

Back to top button