उत्तर प्रदेश

NHAI टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली में घोटाले का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. अपराध को रोकने में एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कई राज्यों के विभिन्न टोल प्लाजा पर फास्टैग रहित वाहनों से अतिरिक्त समांतर सॉफ्टवेयर के माध्यम से धोखाधड़ी करके लगभग करोड़ रुपए के टोल टैक्स का घोटाला किया जा रहा था. इसी के बाद एसटीएफ ने राष्ट्रीय राजस्व को क्षति पहुंचाने वाली गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसटीएफ ने जिन तीन लोगों को पकड़ा है उस में वाराणसी का रहने वाला आलोक कुमार, मध्य प्रदेश का रहने वाला मनीष मिश्रा और प्रयागराज का रहने वाला राजीव कुमार शामिल हैं. एसटीएफ ने पकड़े गए लोगों के पास से लैपटॉप प्रिंटर और एक मारुति कार सहित कई उपकरण बरामद किए हैं. एसटीएफ ने इन तीनों आरोपियों को शिवगुलाम टोल प्लाजा अतरौली थाना क्षेत्र, लालगंज जनपद, मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है.

आरोपियों से की जा रही पूछताछ

पकड़े गए तीनों आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में आलोक कुमार सिंह ने बताया कि वह एमसीए किया हुआ हैं, उसे सॉफ्टवेयर बनाने की अच्छी जानकारी है, इसके पहले वो टोल प्लाजा पर भी काम कर चुका है. अलोक ने आगे बताया कि उस ने रिद्धि सिद्धि कंपनी के साथ काम किया है. वही से टोल प्लाजा का ठेका लेने वाली कंपनियों और फार्मों के साथ वो संपर्क में आया.

कैसे करता था घोटाला?

टोल प्लाजा मालिकों और प्रबंधकों से मिली जानकारी की मदद से आलोक कुमार सिंह ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया जिसमें आईटी कर्मियों की मिलीभगत से विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से वो सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर देता है, जिसका सीधा ऑनलाइन एक्सेस उसके निजी लैपटॉप से रहता है.

आलोक ने यह भी बताया कि कई सालों से वो यह काम कर रहा है. अतरौली शिव गुलाम टोल प्लाजा, लालगंज, मिर्जापुर में इंस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर से हर दिन औसतन 45 हजार के टोल टैक्स का घोटाला किया गया.

बाकी टोल प्लाजा को लेकर भी छानबीन की जा रही है. इसी के साथ आलोक सिंह ने बताया कि पैराट्रोला शिव ग्राम टोल प्लाजा, लालगंज मिर्जापुर पर बिना फास्टैग वाले वाहनों से वसूली कर फोन के जरिए टोल पर्ची निकालने वाले कर्मी मनीष मिश्रा और टोल मैनेजर राजीव कुमार मिश्रा पर भी एक्शन लिया गया है और इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

Related Articles

Back to top button