उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़
हैवानियत की शिकार नाबालिग की अंत्येष्टि से पहले सात घंटे चली तकरार, सीओ के समझाने पर माने परिजन
लीलापुर। हैवानियत की शिकार बनी किशोरी की इलाज के दौरान मौत के बाद गमगीन स्वजन का गुस्सा और बढ़ गया। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह किशोरी का शव घर लाया गया तो कोहराम के बीच लोगों में आक्रोश बढ़ गया।
पहले मुख्यमंत्री फिर डीएम के आने की मांग रखते हुए स्वजन गिरफ्तार आरोपित को फांसी व उसके माता–पिता समेत तीन की गिरफ्तारी तथा आरोपित की जमीन पर शव दफन करने की मांग करने लगे। मांगें पूरी न होने तक लोग शव का अंतिम संस्कार न करने की बात पर अड़ गए। सीओ द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर लोग किसी तरह माने। तब जाकर करीब सात घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार हुआ।