उत्तर प्रदेश

‘बाइक चोरी हो गई है’… SP ने की शिकायत, फिर उसी गाड़ी से पुलिस के सामने से 3 बार गुजरे; फिर भी नहीं पकड़ पाई

बिजनौर में पुलिस चेकिंग की सच्चाई परखने के लिए एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने एक अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने कंट्रोल रूम से एक मोटरसाइकिल (नंबर UP13 BH 8992) चोरी होने की सूचना प्रसारित कराई और खुद उसी बाइक पर सादी वर्दी में एक सिपाही के साथ निकल पड़े.

एसपी सिटी सबसे पहले सेंट मैरी स्कूल के पास पहुंचे, जहां से बाइक चोरी की सूचना दी गई थी. वहां मौजूद पुलिसकर्मी ना तो बाइक का नंबर चेक कर सके और ना ही उन्हें रोका गया. इसके बाद एसपी सिटी ने शास्त्री चौक, डाकघर, आवास विकास और सिविल लाइन चौकी समेत कई चेकिंग प्वाइंट्स का चक्कर लगाया. लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने बाइक पर ध्यान नहीं दिया.

बाइक चोरी होने की झूठी सूचना दी

एसपी सिटी के मुताबिक, उन्होंने हर चेकिंग प्वाइंट पर तीन-चार बार चक्कर लगाए, फिर भी किसी ने ना बाइक का नंबर देखा ना उन्हें रोका. चेकिंग प्वाइंट्स पर पुलिसकर्मी सिर्फ खड़े दिखे, लेकिन किसी की भी नजर चोरी की बाइक पर नहीं पड़ी. इस अभियान में एसपी को पता चला कि पुलिस सिर्फ नाम के लिए खड़ी है. किसी की भी चेकिंग नहीं की जा रह है.

लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगा एक्शन

इस लापरवाही को लेकर तीन कोबरा सिपाहियों और तीन सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एसपी सिटी ने निर्देश दिए हैं कि भविष्य में चेकिंग सख्ती से की जाए. उन्होंने बताया कि इस तरह की सत्यापन प्रक्रिया अन्य जिलों में भी कराई जाएगी. एसपी सिटी की तरफ से आबकारी चौकी और पुलिस लाइन चौकी पर तैनात दारोगा को जवाब-तलब भी किया गया. इसके अलावा कई अन्य पुलिस कर्मियों का भी एक दिन का वेतन काटा जाएगा.

Related Articles

Back to top button