नायब तहसीलदार की गाड़ी में फंसकर 30 किमी तक घिसटता रहा शव, सस्पेंड, चालक पर मुकदमा
बहराइच से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां नायब तहसीलदार की सरकारी गाड़ी ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. बताया किया हादसे के समय नायब तहसीलदार अपनी गाड़ी में सवार थे. हादसे के बाद नायब तहसीलदार की सरकारी गाड़ी में बाइक सवार फंस गया. बाइक सवार को करीब 30 किलोमीटर दूर तक नायब तहसीलदार की गाड़ी घसीट ले गई. डीएम मोनिका रानी ने नायब तहसील के निलंबन की संस्तुति की है.
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, लखीमपुर से अपनी भांजी को छोड़कर बाइक से घर लौट रहे एक युवक को नायब तहसीलदार की सरकारी वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद बाइक सवार नायब तहसीलदार की सरकारी गाड़ी में ही फंस गया. लोग चिल्लाते रहे लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका. इसके बाद लोगों ने हादसे की जानकारी रामगांव पुलिस को दी. पुलिस ने वाहन का पीछा किया, लेकिन 30 किलोमीटर तक युवक नायब तहसीलदार की गाड़ी में फंसा रहा. इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
शव के चीथड़े उड़ गए
बताया गया कि पयागपुर थाना क्षेत्र में स्थित कृष्णानगर में रहने वाले नरेंद्र कुमार गुरुवार को प्लेटिना बाइक से अपनी भांजी को उसके घर छोड़ने लखीमपुर गोला गए थे. देर शाम वो वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी राम गांव इलाके में स्थित चौपाल सागर के पास नानपारा के नायब तहसीलदार के चार पहिया वाहन में टक्कर ने मार दी. हादसे के बाद 30 KM दूर नानपारा तहसील पहुंच चालक ने वाहन रोका. इस दौरान गाड़ी में फंसकर युवक का शव 35 किलोमीटर नानपारा तहसील तक घिसटता रहा. तब कि मृतक के शव के चीथड़े उड़ गए.
30 किलोमीटर तहसील में जाकर रुकी गाड़ी
हादसे के समय गाड़ी में नायब तहसीलदार और उनका सुरक्षा गार्ड भी मौजूद था. घटना को छिपाने के लिए नायब तहसीलदार की गाड़ी तेज स्पीड से नानपारा तहसील पहुंची. नानपारा पहुंचने पर शव के टुकड़े और गाड़ी से खून गिरने पर हादसे का खुलासा हुआ. मृतक के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर गाड़ी के ड्राइवर पर केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, इस पूरे मामले का डीएम मोनिका रानी ने भी संज्ञान लिया है. डीएम ने नायब तहसीलदार के निलंबन को लेकर संस्तुति की है.