बुलंदशहर में हैवानियत की हद, फौजी ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहे फौजी को परिजनों ने पड़कर पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया। क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित नाबालिग युवती के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर अवगत कराया कि घर के सभी सदस्य खरीदारी करने बाहर गए हुए थे। घर में नाबालिग युवती को अकेला देख गांव का ही फौजी अनीश घर में घुस आया पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। तभी घर पहुंचे परिजनों ने आरोपी को पीड़िता के साथ जबरदस्ती करते देख शोर मचा दिया। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने आरोपी फौजी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस क्षेत्र अधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी अहमदाबाद में लांस नायक पद पर तैनात है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।