उत्तर प्रदेशलखनऊ

नाम वापसी के बाद साफ होगी तस्वीर, महाराष्ट्र में नौ सीटों पर नामांकन कराकर सपा ने फंसाया पेच, 4 नवंबर का इंंतजार;

लखनऊ। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी और सपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मंगलवार को नामांकन के अंतिम समय तक बात नहीं बन पाई। महाविकास अघाड़ी से पांच सीटों की उम्मीदें लगाए बैठी सपा ने नौ सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नामांकन कराकर पेच फंसा दिया। हालांकि, पार्टी के सूत्रों के मुताबिक यह तय हो गया है कि इसमें सपा के मौजूदा विधायक अबु आजमी और रईस शेख महाविकास अघाड़ी के तहत चुनाव लड़ेंगे। शेष सात उम्मीदवार सपा ने उतारे हैं। अब चार नवंबर को नाम वापसी के बाद महाविकास अघाड़ी में सपा की स्थिति साफ हो सकेगी।
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में सपा महाविकास अघाड़ी से पांच सीटें मांग रही है। इसमें धुले सिटी और मालेगांव सेंट्रल में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दिनों जनसभा करके महाराष्ट्र चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। पिछले चुनाव में सपा ने मुंबई की मानखुर्द शिवाजीनगर और ठाणे की भिवंडी ईस्ट सीटें जीती थीं। सपा इसके साथ तीन और सीट मांग रही है।

नौ सीटों पर उम्‍मीदवार क‍िये घोषि‍त

वहीं, हरियाणा की तरह कांग्रेस महाराष्ट्र में भी सपा को तवज्जो देने को तैयार नहीं है। ऐसे में सपा ने दबाव की राजनीति अपनाते हुए पांच सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा पहले ही कर दी थी लेकिन अब उसने कुल नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

सपा ने इन्‍हें बनाया उम्‍मीदवार

सपा ने मानखुर्द शिवाजीनगर और भिवंडी ईस्ट के साथ-साथ मालेगांव सेंट्रल से शान-ए-हिंद निहाल अहमद, धुले सिटी से इरशाद जागीरदार, भिवंडी वेस्ट से रियाज आजमी, तुलजापुर से देवानंद साहेबराव रोचकरी, परांडा से रेवण विश्वनाथ भोसले, औरंगाबाद पूर्व से डा. अब्दुल गफार कादरी सय्यद और भायखला से सईद खान को उम्मीदवार बनाया गया है।

क्‍या बोले अबु आजमी?

महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी का कहना है कि महाविकास अघाड़ी के बैनर तले दो सीटें मिलने की सहमति बनी है। हम महाविकास अघाड़ी के साथ और अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

8,000 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र क‍िया दाखिल

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए लगभग 8,000 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति एवं विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (मविआ) में पर्चा भरने की अवधि समाप्त होने तक यह साफ नहीं हो सका है कि किस दल ने कितने उम्मीदवार खड़े किए हैं और किस गठबंधन ने कितनी सीटें अपने छोटे सहयोगी दलों के लिए छोड़ी हैं।

Related Articles

Back to top button