उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस का व मेरठ जॉन का गौतमबुधनगर मे नियुक्त पुलिसकर्मियों ने किया नाम रोशन

जनपद मुरादाबाद में दिनांक-14 नवंबर से 17 नवंबर 2024 तक आयोजित हुई उत्तर प्रदेश पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश की समस्त नागरिक पुलिस, PAC, वायरलेस विभाग, सुरक्षा विभाग, फायर सर्विस विभाग के चयनित खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया तथा अपने-अपने जॉन एवं अपनी-अपनी यूनिट के लिए बेहतर प्रदर्शन कर प्रतिभाग किया गया, जिसमें लगभग 400 खिलाड़ी द्वारा हिस्सा लिया गया,

मेरठ जोन की पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों की टीमे मुख्य कोच उप निरिक्षक वरुण पँवार व सहायक कोच उप निरिक्षक दुष्यंत द्वारा बेहद कठिन मेहनत कर तैयार की गयी व अपने निकट निर्देशन मे दोनों टीमे खेली जिसके परिणाम स्वरूप महिला एवं पुरुष मेरठ जोन की दोनों टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता की चैंपियनशिप पर कब्जा किया, जिसमें जनपद मेरठ में नियुक्त कपिल चौधरी पियूष चौधरी सिमरन चौधरी जनपद सहारनपुर में नियुक्त निपुण त्यागी, जनपद मुजफ्फरनगर में नियुक्त कुसुम रानी, जनपद गाजियाबाद में नियुक्त भावना बालियान सीमा राय व रोमा गुर्जर जनपद गौतमबुधनगर मे नियुक्त विवेक गुप्ता की मुख्य भूमिका रही, इन सब खिलाड़ियों द्वारा अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर समूचे उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ियों को पराजित किया गया। इनके अलावा व्यक्तिगत रूप से जनपद गौतम बुध नगर में नियुक्त उपनिरीक्षक वरुण पवार द्वारा गोल्ड मेडल, अखिलेश यादव व रूबी मिश्रा द्वारा काँस्य पदक प्राप्त किए गए,

Related Articles

Back to top button