अलीगढउत्तर प्रदेश
महिला ने युवक को रेस्टोरेंट में बुलाया और फेंक दिया तेजाब, 12 वर्ष से ब्लैकमेल कर रहा था…अलीगढ़ में

अलीगढ़। सेंटर प्वाइंट स्थित दीपक फास्ट फूड एंड रेस्टोरेंट में शनिवार को एक महिला ने युवक पर तेजाब फेंक दिया। चीखते हुए बोली कि 12 वर्ष से युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा है। युवक का चेहरा, कंधा, सीना, दोनों हाथ झुलस गए। शर्ट भी जल गई, जिसे उतारकर युवक वहां से चला गया।
कई घंटे बाद उसके सासनीगेट स्थित निजी अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली। पूछताछ में उसने महिला द्वारा तेजाब फेंकने से इन्कार कर दिया। कहा कि नोएडा से आते समय दो लोगों ने उस पर तेजाब फेंका है।