उत्तर प्रदेशमेरठ
यूपी-112 नंबर लगाकर कर बोला युवक फांसी लगा रहा हूं…, फरिश्ता बनकर पहुंची पुलिस, नजारा देख उड़ गए होश
मेरठ। पुलिस ने सजगता और मानवता का परिचय देते युवक को फांसी के फंदे से बचा लिया। कॉल रिसीव होने के छह मिनट बाद पुलिस कॉलर के गेट पर पहुंच गई थी। तत्काल ही पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, जब तक युवक फांसी पर लटक चुका था।
तत्काल ही दोनों पुलिसकर्मियों ने लटके पैर को कंधे पर रखकर ऊपर उठा दिया। तभी परिवार के अन्य लोग दौड़े और बड़ी जद्दोजहद के बाद दरांती से फांसी का फंदा काट दिया। उसके बाद पूरे परिवार और आसपास के लोगों ने पुलिस का धन्यवाद दिया।