उत्तर प्रदेशगोंडा
गोंडा में पटाखे की फैक्ट्री में हुआ भीषण विस्फोट, अगल-बगल के मकानों में आईं दरारें;
गोंडा। तरबगंज थाना के नगर पंचायत बेलसर के उमरी रोड स्थित मकान में पटाखा बनाने के दौरान हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दो घायलों को लखनऊ मेडिकल कालेेज के लिए रेफर किया गया है।
विस्फोट इतना भीषण था कि अगल-बगल के घरों की दीवारों व दुकानों में दरार आ गई। कारखाने की दीवार भी ढह गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी छानबीन में जुटे हैं।