उत्तर प्रदेशसीतापुर

कागजों पर नाली निर्माण कर जिम्मेदारों ने किया हजारों का बंदरबांट

मिश्रिख, सीतापुर। कागजों पर नाली का निर्माण दिखाकर घोटाला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। कागजो पर ही मजदूरों की मजदूरी भी निकल गई और सरकारी जिम्मेदारों ने करीब 90 हजार रूप्या का घोटाला कर दिया। इस घोटाले में विक्रेता फर्मे भी शामिल है। ब्लॉक के जिम्मेदार जवाब देने से कतरा रहे हैं। भ्रष्टाचार का ताजा तरीन चौकाने वाला यह मामला गोंदलामऊ ब्लाक की ग्राम पंचायत संदना के एक मजरा जमलापुर का प्रकाश में आया है। जहां पुत्तीलाल लाल के मकान से बबलू के मकान तक कागज पर ही नाली निर्माण कराकर बीते समय में ग्राम पंचायत और ब्लॉक के जिम्मेदारों ने नौ दो ग्यारह कर दी। इस नाली निर्माण की हकीकत जानने के लिए जब मौके की जांच की गई तो पुत्तीलाल लाल के मकान से बबलू के मकान तक कोई नाली निर्माण हुआ ही नहीं है। ग्रामीणों ने बताया लगभग 5 वर्ष पहले नाली निर्माण हुआ था।

* गोंदलामऊ विकासखंड के ग्राम जमलापुर का मामला

मामले में गौरतलब बात तो यह है कि बीते समयान्तराल के दौरान कार्य आईडी संख्या 96156883 के माध्यम से संबंधित जिम्मेदारों द्वारा 89 हजार 539 रुपए की सरकारी धनराशि को बीते 06- 04-24 को कार्य करने के बजाय समूचा हजम कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में जब खंड विकास अधिकारी का पक्ष जानने के लिए उनके सीयूजी नंबर 9454 4654 26 पर कई बार कॉल की गई फोन रिसीव न होने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका।

Related Articles

Back to top button