उत्तर प्रदेशबुलंदशहर

बुलंदशहर के गांव चंदेरू स्थित जिला कारागार में जेल वार्डर के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी

कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदेरू स्थित जिला कारागार में तैनात जेल वार्डर के साथ अभद्रता और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपियों द्वारा जेल वार्डर को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दंपति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला कारागार में तैनात जेल वार्डर अर्जुन सिंह ने बताया कि सरकारी आवास ना मिलने के कारण कारागार के निकट के गांव इनायतगड़ी में रामू के मकान में वह किराए पर रहता है। गांव निवासी रवि के पुत्र ने कुछ दिन पूर्व उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया था। गुरुवार को फिर से उसी युवक ने उनकी बाइक की लाइट तोड़ दी। जिसकी शिकायत जब उसने रवि से की, तो उसने उनके साथ अभद्रता की। अभद्रता का विरोध जताने पर रवि, उसकी पत्नी, विकास और विपिन ने उनके साथ लाठी- डंडे से मारपीट की। जब मकान मालिक की पत्नी उन्हें बचाने आई तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाल रविरतन सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button