अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार चोरी की 15 बाइक बरामद
बुलंदशहर। स्वाट और औरंगाबाद पुलिस ने तीन शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की 15 बाइक भी पुलिस ने बरामद की हैं। आरोपी बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते थे और कम दामों में बेच दिया करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
प्रभारी एसएसपी रोहित मिश्र ने बताया कि रविवार शाम को स्वाट को सूचना मिली कि कुछ शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोर औरंगाबाद क्षेत्र में हैं। सूचना मिलते ही स्वाट ने औरंगाबाद थाना पुलिस के साथ गांव नगला वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
इस दौरान एक बाइक पर तीन लोग आते दिखाई दिए। जिन्हें रोककर बाइक के दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा सके। साथ ही आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में सामने आया कि जिस बाइक को लेकर वह घूम रहे हैं, उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी है और वह बाइक भी चोरी की है। सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक खंडहर बिल्डिंग से चोरी की 14 अन्य बाइक भी बरामद की।
पकड़े गए आरोपियों की शिनाख्त मनीष निवासी दौलतराम काॅलोनी कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर, करन और सहवाग निवासी तिलपता थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई। आरोपियों ने बताया कि वाहनों को चोरी कर फर्जी नंबर प्लेट लगा बेच देथे थे।