ग्रेटर नोएडा में गुंडागर्दी की हद, बूम बैरियर तोड़कर टोलकर्मी की पिटाई
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा शहर के दनकौर क्षेत्र स्थित गलगोटिया विश्विद्यालय के नजदीक बने टोल बूथ पर बृहस्पतिवार की रात थार सवार पांच लोगों ने दो कर्मचारियों को डंडे और लात घूंसों से पीटकर घायल कर दिया। बाद में उत्पात मचाते हुए वहां रखी कुर्सी भी तोड़ दी साथ ही डंडे की सहायता से बूथ का दरवाजा और खिड़कियां भी तोड़ने का प्रयास किया।
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने थार गाड़ी को जब्त कर लिया है। जबकि सभी आरोपित फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित पुलिस (Greater Noida Police) गिरफ्त में होंगे।
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो अनुसार बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गलगोटिया विश्विद्यालय के नजदीक यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर बने टोल बूथ पर बीजेपी का झंडा लगी एक थार गाड़ी पहुंचती है।
टोलकर्मियों के विरोध करने पर की पिटाई
वहां तैनात कर्मचारी टोल टैक्स के रूप में 35 रुपये की मांग करता है, लेकिन थार सवार लोग रुपये नही देकर वहां लगे बूम बैरियर को गाड़ी की टक्कर से क्षतिग्रस्त कर देते हैं।
टोलकर्मी बूथ से निकलकर इसका विरोध करता है। इसी दौरान थार में सवार पांच लोग हाथ मे डंडा लिये गाड़ी से बाहर निकलकर दो टोलकर्मियों सौरभ और विष्णु को डंडे से पीटना शुरू कर देते हैं।
टोलकर्मियों ने ऐसे बचाई अपनी जान
साथ ही लात घूंसों से भी मारपीट की जाती है। वहां उपस्थित अन्य कर्मचारी बीचबीचव करने की कोशिश करते हैं लेकिन थार सवार उनको लगातार पीट रहे थे। इसी दौरान मौका पाकर दोनों घायल कर्मी अपनी जान बचाते हुए टोल बूथ के अंदर घुसकर दरवाजा और खिड़कियां बंद कर लेते हैं।
गुस्साएं आरोपित वहां रखी कुर्सी को तोड़ देते हैं साथ ही टोल बूथ के दरवाजे और खिड़कियों को डंडे की सहायता से तोड़ने के कई प्रयास करते हैं।
पुलिस ने घटना के बाद कही ये बात
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है लेकिन उससे पहले ही अज्ञात आरोपित फरार हो जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज में कैद थार गाड़ी को नंबरों के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
टोल कंट्रोल रूम अधिकारी बनवारी सिंह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि थार गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। शिकायत के आधार पर पांच अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपितों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।