अल्मोड़ाउत्तराखण्ड
आठ घंटे यातायात रहा ठप, अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर फिर दरकी पहाड़ी
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के समीप दरक रही पहाड़ी का स्थायी समाधान नहीं होने से मुश्किलें बढ़ते जा रही हैं। बीते शुक्रवार देर रात एक बार फिर क्वारब के समीप पहाड़ी दरक गई। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आ गया। मलबा आने से एनएच पर आठ घंटे तक वाहनों के पहिए जाम हो गए। इससे यहां से गुजरने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शनिवार सुबह करीब सात बजे एनएच पर यातायात सुचारू हो सका। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। क्वारब के समीप इन दिनों बिन वर्षा के ही पहाड़ी लगातार दरक रही है। जिससे आवागमन करने वालों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पहाड़ी दरकने और सड़क का एक हिस्सा धंसने से दुर्घटना की भी आशंका बनी है