अलीगढउत्तर प्रदेश

अलीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा- यमुना एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक की भिड़ंत; पांच की मौत, 15 से अधिक घायल

Aligarh Road Accident: अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर बीती रात ट्रक और बस के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 5 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. यमुना एक्सप्रेस वे पर प्राइवेट बस ने एक ट्रक में टक्कर मारी. प्राइवेट बस दिल्ली से आज़मगढ़ जा रही थी. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जेवर के कैलाश हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

इस हादसे के संबंध में अलीगढ़ पुलिस ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि, थाना टप्पल क्षेत्रांतर्गत गतरात्रि एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया. हादसे में जान गवाने वाले 5 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया. इस मामले में वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गई . यातायात व्यवस्था सुचारू है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. दुःखद घटना पर संवेदना प्रकट की गई.

Related Articles

Back to top button