उत्तर प्रदेशसोनभद्र

प्रेमजाल में फंसाया, फिर 90 हजार में लड़की को बेचा… UP से राजस्थान तक मानव तस्करी के तार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पन्नुगंज थाना क्षेत्र में मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका का सौदा किया और दोस्त व अन्य लोगों के साथ मिलकर 90 हज़ार रुपये में बेच दिया. जिसके बाद खरीदने वाले लोगों ने पैसे लेकर राजस्थान में नाबालिग किशोरी की एक युवक से शादी करा दी.

पुलिस ने प्रेमी सहित 7 को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक इस काम में चोपन निवासी एक महिला ने अहम भूमिका निभाई. प्रेमिका का सौदा करने के बाद प्रेमी ने मिले रुपयों को महिला के साथ बांट लिया.  फिलहाल पुलिस ने मामले में महिला और प्रेमी सहित  7 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने प्रेमी और महिला के पास से रुपये भी बरामद कर लिया है.

आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस 

मामले में एएसपी ने बताया कि प्रेमी द्वारा नाबालिग प्रेमिका को बेचे जाने का मामला सामने आया है. शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया है. साथ ही प्रेमी व एक महिला सहित 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में प्रेमी ने बताया है कि उसने नाबालिग प्रेमिका को बेचने का सौदा किया था.

खरीदने वाले ने उसका विवाह राजस्थान में एक युवक से करा दिया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button