उत्तर प्रदेश

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर पलटा ट्रक, घायल ड्राइवर-हेल्पर को छोड़कर तेल की डिब्बे लूटते रहे लोग

ठठिया (कन्नौज) एक्सप्रेसवे पर रिफाइंड भरा ट्रक पलट गया। इसमें चालक चोटिल हो गया। हादसा होने पर रिफाइंड के कई डिब्बे आसपास के ग्रामीण पार कर ले गए। पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ाया और रिफाइंड सुरक्षित करने के बाद घायल चालक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।

नींद आने के कारण पलट गया ट्रक

थाना क्षेत्र के नयापुर्वा गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार आधी रात को रिफाइंडर से भरा ट्रक पलट गया। राजस्थान के जयपुर जिले के चौकस थाना क्षेत्र के कैथूर कस्बा निवासी हीरा लाल चौधरी ट्रक में रिफाइंड लादकर राजस्थान के जयपुर से बिहार के सीतामढ़ी जा रहे थे। तभी नींद आने के कारण ट्रक पलट गया।

इसमें हीरालाल चौधरी जख्मी हो गए। ट्रक पलटने से धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण भी पहुंच गए। कई ग्रामीण रिफाइंड के डिब्बे उठा ले गए। पुलिस ने पहुंचकर रिफाइंड को सुरक्षित किया और घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। डिप्टी एसपी कुलवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस मौजूद रही। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button